पैदा होते ही
रोता है वह
और
यदि रोता नहीं है तो फिर
उसके रोने का
बेसब्री से इंतजार होता है
और
फिर जब
वह रोता है तब
सब खुश होते हैं
लेकिन
जब वह जाता है
तब
सबको रूलाकर जाता है
और
यह सिलसिला तो ..
अनिश्चित काल तक
खत्म नहीं होने वाला
शायद ..
मैं सोच रहा था .. ।
No comments:
Post a Comment