दो व्यक्ति नदी में डूब रहे हैं .. आप ऐसी स्थिति में हैं कि केवल एक को ही बचा पायेंगे तो आप किसे बचाना चाहेंगे – उसे जिससे आप बेइंतहा प्यार करते हैं या फिर उसे जो आपसे बेइंतहा प्यार करता है ..
मेरे इस सवाल का कई लोगों ने अलग-अलग तरह से जवाब दिया । कुछ तो सवाल पर ही बौखला गये थे और पूछ बैठे थे कि दोनो rivals एक ही स्थान पर और एक ही समय कैसे .. लोगों की मानसिकता को पढ़ने का यह भी एक तरीका था .. लेकिन मैंने महसूस किया कि अधिकांश थे जो - दोनो में से किसी को भी खोना नहीं चाहते था और शायद इसी वजह से कई ने तो कोई जवाब ही नहीं दिया तो कुछ सोचते हैं .. कहकर किनारा कर गये .. इक्का-दुक्का ही अपनी सोच को व्यक्त कर पाये थे .. तो कुछ ऐसे भी थे जो कारण बता नहीं पा रहे थे कि वे क्यों ऐसा करना चाहते हैं ..
No comments:
Post a Comment