Sunday, April 18, 2010

मैंने कहीं पढ़ा था -
- यदि किसी मित्र को खोना चाहते हो तो उसको उसके भले की बात को बता दो .. और
- संकट में यदि आप साहस बनाये रखते हैं तो समझ लें कि यह लड़ाई जीतने के समान है .. और
- आप जिस स्थिति या हालात में हो .. ईश्वर को याद कर उसे धन्यवाद दो क्योंकि संसार में इससे भी अधिक कष्ट हैं जिन्हें ईश्वर ने आपके हिस्से में नहीं दिया है .. और
- A BAND IN THE ROAD IS NOT THE END OF THE ROAD .. UNLESS YOU REFUSE TO TAKE THE TURN ..

No comments: