कल और आज ..
मुझे आज लगा कि जो मैंने पहले लिखा था कि आने वाले कल में tomorrow में 0 तीन बार है .. सो हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है .. वह लिखी बातें .. अब ऐसा लगता हैं कि जैसे अपूर्ण है और आज मैं इस बात को भी याद करता हूं कि - काल करै सो आज कर और आज करै सो अब .. क्योंकि opportunity में o .. tomorrow से कम ही आता है .. यह बात मेरे blog को पढ़कर किसी ने मुझे कहा और कहा कि मैं इसे भी blog में लिख दूं ..
No comments:
Post a Comment