मैं तो ब्लाग में लिखते जाना चाहता हूं .. जो और जब महसूस करता हूं अपने अंदर या फिर इर्द-गिर्द होती हलचलों के परिणाम स्वरूप -
वे लोग जो स्वयं से होकर अवसर खोते हैं बाद में कहते फिरते हैं कि काश जिंदगी ने हमें मौका दिया होता .. लेकिन हौसले की कमी से वे महरूम हो जाते है .. सफलता से और फिर सारा का सारा मढ़ देते हैं .. किस्मत पर ।
No comments:
Post a Comment