दृढ़ इच्छा शक्ति की असामित ताकत ..
मैं सोचता था .. मुझे विश्वास भी था .. लेकिन पहले .. न ही कोई ऐसा उदाहरण मेरे पास था कि जिससे मैं आत्मविश्वास के साथ कह सकूं कि दृढ़ इच्छा शक्ति की असामित ताकत का आप अंदाजा नहीं लगा सकते । इन दिनों .. मुझे जो अनुभव हुए .. वे मेरे लिये अभूतपूर्व थे और मैं कल्पना में भी नहीं सोच सकता था कि इच्छा शक्ति में इतनी ताकत हो सकती है । मैंने सोचा कि अपने इस अनुभव को जरूर ब्लाग में लिखूं .. । दृढ़ इच्छा शक्ति को बनाये रखने का .. आज मैं हिमायती हूं ।
No comments:
Post a Comment