आज रंगो का त्योहार है । कुछ रंगो के बारे में .. मैं जो समझता हूं उससे अवगत कराना चाहूंगा । पीला रंग, तेज, उर्जा व जागरूकता का प्रतीक है । लाल रंग प्रेम या प्रियता और शक्ति का आभास दिलाता है । हरा रंग प्रकृति का रंग है और इस रंग की बहुतायत या प्रचुरता है । नीला रंग व्याप्त है .. शांत आकाश में । बैगनी रंग के बारे में कहा जाता है कि यह रंग पूर्वाग्रहों को तोड़ने वाला होता है ।
ये अलग बात है कि कुछ रंगो का प्रयोग या उपयोग या उसकी प्रतिकात्मकता किसी प्रयोजन-विशेष के लिये होती है । उदाहरणार्थ ट्रेफिक सिग्नल्स में लाल .. पीले व हरे रंग का उपयोग .. अलग-अलग मायने के लिये होता है । कुछ वर्ग-विशेष कुछ रंगो को अपना प्रतीक बनाए हुए हैं .. ये अलग बात है ।
रंग प्रक़ति प्रदत्त है .. यह किसी की अमानत नहीं है .. किसी भी रंग पर आपका भी उतना ही अधिकार है .. जितना की किसी अन्य का ।
No comments:
Post a Comment