Tuesday, February 15, 2011
मैं सोच रहा था ..
मैं सोच रहा था .. कि यह मेरा ही observation है या फिर और भी लोग महसूस करते हैं कि .. इन दिनों लोगों का IQ कम होता दिखाई दे रहा है या फिर मैं इर्द-गिर्द ऐसे लोगों के सम्पर्क में ज्यादा आ रहा हूं जिनका IQ कम है .. या फिर .. खैर .. बात जो भी हो .. सिकुड़ते अत्यंत सामान्य ज्ञान पर .. आश्चर्य होता है । लोगों की संवेदनशीलता .. मुद्रा या पैसे के लिये बढ़ते जा रही है .. वैसे तो मुद्रा या पैसे की आवश्यकता और महत्व को नकारा तो नहीं जा सकता .. लेकिन .. मुद्रा या पैसे की अहमियत ने पहले से लेकर अंतिम स्थान ले लिया है । केवल - मुद्रा या पैसा .. केवल .. मुद्रा या पैसा । आपसी-लगाव .. moral values .. जैसे शब्दों को लेकर बढ़ती अनभिज्ञता .. शायद आने वाले कल के लिये .. चिंता का सबब बन रही है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment