Tuesday, April 12, 2011

प्रयास .. ऐसा भी होता है ..


अंततः .. + - x / = zero .. यही लगता है .. कभी-कभी किसी दिशा में किया गया कोई प्रयास किसी गमले में लगाये किसी पेड़ की तरह होता है, जिसके फैलाव की एक सीमा होती है । ऐसी स्थिति किसी वृक्ष की तरह किसी को छांव नहीं दे सकती । फिर आप कई कोशिशें करते रहिये .. परिणाम एक ही आयेगा - अंततः .. + - x / = zero ..

No comments: