कई-कई जटिल स्थितियां .. गड्डमगड .. कुछ समझ नहीं आ रहा था .. इस चित्र की तरह ..
एक बात लेकिन गौर करने की है कि कई जटिल रेखाएं एक दूसरे से कुछ इस तरह से जुड़ी हैं कि जैसे कोई तारतम्य हो उनमें आपस में ..
कि जब किसी एक रेखा का रंग बदलने का प्रयास करो तो सारी रेखाएं एक साथ अपना रंग बदल देती हैं .. जैसे किसी दिशा में आगे बढ़ा कोई कदम .. किसी जटिलता के स्वरूप को बदल रहा हो ..
No comments:
Post a Comment