एक "साहब" ने किसी डाक्टर को "बुलवाया" .. जांचने के बाद डाक्टर ने कहा - सर .. कोई दिक्कत नहीं .. 'लोकल एनेस्थेशिया' में हो जायेगा .. डाक्टर ने अभी अपनी बात भी पूरी नहीं किया था कि "साहब" ने चिल्लाकर अपने पी.ए. और ड्रायवर को बुलाया और कहा - बाहर निकालो इसे .. किस गधे को ले आये हो .. ये तो 'लोकल' सामान की बात करता है .. कोई बता रहा था .. मैं सुन रहा था .. मैं सोच रहा था ..
No comments:
Post a Comment